भोपाल- आज भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने महापौर पद के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगे.जहाँ भाजपा में संगठन की व्यवस्था से टिकट वितरण का कार्य हो रहा है वहीँ कांग्रेस में मठाधीशों की चल रही है.वैसे कई बुद्धिजीवी यह भी कहते सुने गए की लोकतंत्र की असली छाप कांग्रेस में ही देखने में आ रही है.
भाजपा और कांग्रेस ने लगभग तय अपने उम्मीदवारों को क्षेत्र में जा चुनावी तैय्यारी करने को निर्देशित कर दिया है मात्र अब औपचारिकता शेष है वह भी इसलिए की कुछ सीटों पर दोनों ही पार्टियों में पेंच फंसा हुआ है.