नई दिल्ली, 6 नवंबर –राष्ट्रीय कौशल विकास कार्पोरेशन (एएसडीसी) ने गुरुवार को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन) रविंद्र पिशारोदी ने कहा, “एनएसडीसी के साथ किया गए समझौते का लक्ष्य देश के युवाओं को वाहन चलाने और इसकी सर्विसिंग की कुशलतापूर्ण व्यावहारिक जानकारी देकर रोजगार के अवसर तैयार करना है।”
उन्होंने कहा, “यह योजना हमें इन प्रशिक्षित युवाओं को अपने व्यापक व विकास कर रहे व्यावसायिक वाहन नेटवर्क में उपयोग करने में मदद करेगी साथ ही हमारे सर्विसिंग के स्तर को बरकरार रखने में भी मदद करेगी।”
एनएसडीसी के अनुसार, इस समझौते से वाहन क्षेत्र में कौशल विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत पांच स्कूलों में होगी जिसके तहत प्रत्येक स्कूल के 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे 11वीं और 12वीं में व्यावसायिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा।
एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप शिनॉय ने कहा, “वाहन उद्योग पिछले 10 सालों से सलाना 10 फीसदी चक्रवृद्धि दर से विकास कर रहा है और अगले 10 वर्षो में इसे 1.5 करोड़ कुशल लोगों की जरूरत होगी।”
एनएसडीसी ने कहा कि इसके अतिरिक्त यह चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भी टाटा मोटर्स के साथ काम करेगा।