नई दिल्ली, 2 नवंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जिन लोगों की इंटरनेट और सोशल मीडिया तक पहुंच नहीं हैं, वे उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझावों को लेकर उन्हें चिट्ठी लिख सकते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि उन्हें बताया गया है कि कई लोगों के पास ई-मेल, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट की सुविधा मौजूद नहीं है।
मोदी ने कहा, “जिन लोगों के पास ‘मन की बात’ कार्यक्रम के संबंध में कोई सुझाव है और मुझे अवगत कराना चाहते हैं, वे मन की बात, आकाशवाणी, संसद मार्ग, नई दिल्ली के पते पर मुझे चिट्ठी लिख सकते हैं। चिट्ठी मुझ तक पहुंच जाएगी।”
उन्होंने कहा, “इन सभी चिट्ठियों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, क्योंकि चिट्ठी यह साबित करती है कि लोग देश से जुड़े मुद्दों को लेकर सजग हैं।”