नई दिल्ली, 22 अक्टूबर –कांग्रेस ने बुधवार को काले धन के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को नामों की पूरी सूची का खुलासा करना चाहिए और वह बदले की भावना से काम न करे। पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने मीडिया से कहा, “हम पूरी सूची जानना चाहते हैं। हमें ब्लैकमेल न करें और न धमकी दें। कांग्रेस पार्टी किसी ब्लैकमेलिंग के आगे झुकने वाली नहीं है।”
माकन ने कहा कि सरकार को अर्धसत्य से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा, “सरकार को सभी नामों का खुलासा करना चाहिए। यह चुनिंदा सूची नहीं होनी चाहिए। सभी नाम सामने आने चाहिए।”
माकन ने कहा कि देश की जनता सिर्फ नाम नहीं जानना चाहती। “जनता यह जानने को उत्सुक है कि धन भारत वापस कैसे आएगा।”
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि काला धन जमा करने वालों के नामों का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
जेटली ने कहा था, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब सभी नामों का खुलासा होगा तो मुझे (भाजपा) कोई शर्मिदगी नहीं होगी। उन नामों से कांग्रेस पार्टी को कुछ शर्मिदगी होगी।”