नई दिल्ली, 22 अक्टूबर – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक निजी कंपनी के तीन निदेशकों और कैबिनेट सचिवालय तथा स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) के अधिकारियों के खिलाफ बुधवार को एक मामला दर्ज किया। यह मामला अधिक ऊंचाई के लिए तंबुओं की खरीद में बार-बार की गई तरफदारी के लिए दायर किया गया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने साई बाबा बिल्डर्स के तीन निदेशकों, कैबिनेट सचिवालय और एसएफएफ के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी इसलिए दर्ज की, क्योंकि एसएफएफ को अधिक ऊंचाई वाले स्थानों के लिए तंबुओं की आपूर्ति में इन्होंने बार-बार तरफदारी दिखाई है, जिसके कारण आपूर्तिकर्ता को 22 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ हुआ।
एसएफएफ भारत का एक अर्धसैन्य विशेष बल है, जिसकी स्थापना 14 नवंबर, 1962 को हुई थी और यह संगठन अब देश की विदेश गुप्तचर एजेंसी, रिसर्च एंड एनलिसिस विंग (रॉ) की एक इकाई है।
एक समाचार पत्र में प्रकाशित रपट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने, एसएफएफ द्वारा की गई खरीददारी में हुई कथित अनियमितता के मामले को सीबीआई के पास भेजा था।
सीबीआई ने तीन निदेशकों के खिलाफ तीन स्थानों -दो दिल्ली में और एक कोलकाता में- पर बुधवार को तलाशी भी ली।