सोचि, 19 जून (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के अपना पदार्पण मैच बेल्जियम के हाथों 0-3 से हारने के बाद पनामा के कोच हर्नान गोमेज ने कहा कि टीम आत्मसम्मान के साथ खेली, जिसका परिणाम सामान्य रहा।
यह पूछे जाने पर कि क्या मैच के परिणाम से उन्हें निराशा हुई, गोमेज ने कहा, “लोग कह रहे थे कि हम छह या सात गोल से हारेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पनामा की टीम पूरे आत्मसम्मान के साथ खेली और कुछ समय हमने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।”
विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर की टीम पनामा ने सोमवार को विश्व कप के अपने पदार्पण मैच के पहले हाफ में उत्साहजनक प्रदर्शन किया और बेल्जियम को गोलरहित ड्रॉ पर रोके रखा।
कोच ने कहा, ” बेल्जियम और पनामा के बीच मैच में अंतर तीन गोलों का था। हम विश्व कप में पहली बार खेल रहे थे, इसलिए कई लोगों को लग रहा था कि तीन गोल बहुत ज्यादा है। लेकिन मेरा मानना है कि यह एक सामान्य परिणाम है।”
पनाम अपना अगला मुकाबला 24 जून को इंग्लैंड से और 28 जून को ट्यूनीशिया से खेलेगा।