नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। इंडो-रॉक फ्यूजन बैंड इंडियन ओशन के मुख्य गायक और बास गिटारवादक राहुल राम का कहना है कि बॉलीवुड में काम करना मजेदार है। उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन उन्हें आइटम गीत करना पसंद नहीं है।
नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। इंडो-रॉक फ्यूजन बैंड इंडियन ओशन के मुख्य गायक और बास गिटारवादक राहुल राम का कहना है कि बॉलीवुड में काम करना मजेदार है। उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन उन्हें आइटम गीत करना पसंद नहीं है।
राहुल ने आईएएनएस से कहा, “मुझे बॉलीवुड के लिए संगीत बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें वह सब करने का मौका मिला जो हम चाहते हैं। यहां काम की शैली अलग है क्योंकि यहां लोग मूड और गीत के बोल सेट करते हैं, लेकिन फिर भी यहां काम करना मजेदार है।”
उन्होंने कहा, “हम आइटम गीट नहीं बनाएंगे क्योंकि यह हमारा मुख्य कौशल नहीं है। हम बॉलीवुड की मुख्यधारा का हिस्सा नहीं हैं और यहां कभी-कभी प्रस्तुति देते हैं।”
राहुल ने कहा कि वह अपने संगीत के लिए जीवन से प्रेरणा लेते हैं।
उन्होंने कहा, “जीवन की घटनाएं मुझे प्रेरित करती हैं, जैसे जीवन विकसित होता है उसी के साथ घटनाएं विकसित होती हैं। किसी विशेष चीज या घटना को इंगित करना मुश्किल है। मैं संगीत सुनकर प्रेरणा नहीं लेता बल्कि आसपास होने वाली चीजों से प्रेरित होता हूं।”