कुआलालंपुर, 31 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ बैठक की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत लाभप्रद रही।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “दोनों नेताओं ने हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए लाभप्रद विचारों का आदान-प्रदान किया।”
रवीश कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।”
महातिर मलेशिया का दो दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व कर चुके हैं। वह 92 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनने वाले विश्व के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं।
मोदी अपने दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत यहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।