लंदन, 30 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले माह स्कॉटलैंड दौरे पर होने वाले एकमात्र वनडे मैच के लिए विकेटकीपर जोस बटलर को आराम दिया है जबकि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट की आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है।
ऊंगलियों में चोट के चलते 31 मई को लॉर्ड्स में होने वाले टी-20 चैरिटी मैच से हटने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को ही टीम की कमान सौंपी गई है। कोच ट्रेवर बेलिस को उम्मीद है कि मोर्गन मैच शुरू होने तक फिट हो जाएंगे।
ईसीबी ने स्कॉटलैंड दौरे के लिए बटलर के स्थान पर अभी और किसी अन्य विकेटकीपर के नाम की घोषणा नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सैम बेलिंग्स या जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल सकता है।
इस बीच हार्मस्ट्रिंग चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले प्लंकेट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे पर 3-2 से वनडे सीरीज जीती थी।
तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को स्कॉटलैंड दौरे से बाहर रखा गया है जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है।
इंग्लैंड को 10 जून को स्कॉटलैंड दौरे पर एकमात्र वनडे मैच खेलना है। इसके बाद उसे 13 जून से 24 जून तक पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच 27 जून को एकमात्र टी-20 मैच भी खेला जाएगा।