लंदन, 30 मई (आईएएनएस)। लिवरपूल के रोबर्टो फिर्मिनो विश्व कप से पहले क्रोएशिया के साथ होने वाले दोस्ताना मैच के अभ्यास के लिए ब्राजील टीम के साथ जुड़ गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फिर्मिनो कीव में हुए चैंपियंस लीग फाइनल के दो दिन बाद मंगलवार को मैदान पर लौटे। फाइनल में उनकी टीम लिवरपूल को रियल मेड्रिड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ब्राजील को रविवार को लिवरपूल में क्रोएशिया के साथ अभ्यास मैच खेलना है और उसी के अभ्यास के लिए टीम टोटेनहम हॉटस्पुर की अकादमी में एकत्रित हुई है।
ब्राजील फुटबाल फेडरेशन ने कहा कि मंगलवार को किए गए अभ्यास के दौरान पहला सत्र फिटनेस के नाम रहा जबकि दूसरे सत्र में दोपहर में कोच ने टीम को दो भागों में बांटकर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया।
क्रोएशिया के साथ होने वाले मैच के बाद टीम विएना में आस्ट्रिया के साथ अपना आखिरी दोस्ताना मैच खेलेगी।
पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विश्व कप में टीम को स्विटजरलैंड, कोस्टा रिका और सर्बिया के साथ ग्रुप ई में रखा गया है।