पणजी, 30 मई (आईएएनएस)। गोवा में केरल के रहने वाले एक शख्स की निपाह वायरस की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसे निपाह वायरस से संक्रमित होने के संदेह पर अलग वार्ड में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, “पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से मिले परीक्षण परिणामों के बाद उन्हें छुट्टी दी गई है। वह निपाह वायरस से संक्रमित नहीं हैं।”
20 वर्षीय युवा निपाह जैसे लक्षण विकसित होने के संदेह पर केरल गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।