नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में एक क्रिएटिव टीम की भर्ती में मानदंडों व नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा और एक मामला दर्ज किया।
सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मामला जैन, पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन इंजीनियर-इन-चीफ एस.के. श्रीवास्तव और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और अन्य के आवासों सहित दिल्ली में चार-पांच जगहों पर तलाशी जारी है।
सीबीआई ने 2017 में निर्धारित नियमों और मानदंडों का पालन किए बिना मोहल्ला क्लीनिक सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए पीडब्ल्यूडी की क्रिएटिव टीम में 24 वास्तुकारों को भर्ती करने के संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू की थी।
जैन ने ट्वीट कर कहा, “पीडब्ल्यूडी द्वारा क्रिएटिव टीम की सेवाएं लेने पर सीबीआई ने मेरे आवास पर छापा मारा है। पेशेवरों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए रखा गया था। सीबीआई ने सबको जाने के लिए मजबूर कर दिया।”
जैन के आवास पर छापेमारी के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते हैं?”
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नीति आयोग ने क्रिएटिव टीम का समर्थन किया था।
सिसोदिया कहा, “सीबीआई, दिल्ली पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के पास बस दिल्ली में आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा किए गए काम को रोकने का काम ही रह गया है।”
उन्होंने कहा, “हमारा अपराध यही है कि हम राष्ट्रीय राजधानी को बेहतर बनाने और यहां स्वास्थ्य व शिक्षा प्रणाली को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। यह सब हमें परेशान करने के लिए किया जा रहा है।”
सिसोदिया ने कहा कि इस तरह के कृत्यों से आम आदमी पार्टी रुकने वाली नहीं है।