श्रीनगर, 26 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान का स्वागत किया। गृहमंत्री ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार अलगाववादी हुर्रियत कान्फ्रेंस समेत सभी हितधारकों से बात करने को तैयार है।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में राजनाथ के बयान को महबूबा ने राज्य में बातचीत और सुलह की पहल की दिशा में स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान संघर्षविराम के सकारात्मक नतीजे और देश में अमन लाने की दिशा में राज्य को सभी हितधारकों के साथ शांतिपूर्ण बातचीत की प्रक्रिया शुरू होने को लेकर उत्साहित होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि दलों और हुर्रियत कान्फ्रेंस जैसे समूह इस अवसर को समझेंगे और अत्यंत परिक्वता दिखाते हुए राज्य के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी प्रदर्शित करेंगे, ताकि यह अवसर बेकार न जाए।
उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर को हिंसा के अनंत चक्र से बाहर निकालने और यहां के लोगों को सुरक्षित, समृद्ध व शांतिपूर्ण भविष्य प्रदान करने के लिए राज्य में सभी हितधारकों के बीच शांतिपूर्ण अनुबंध कायम करने की अत्यंत आवश्यकता है।