आसनसोल, 26 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को शनिवार को यहां काजी नजरुल यूनिवर्सिटी की ओर से ‘डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर’ की मानद उपाधि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति सधन चक्रवर्ती ने एक विशेष दीक्षांत समारोह के दौरान शेख हसीना को यह उपाधि प्रदान की। समारोह में हसीना के मंत्रिमंडल के कई मंत्री और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी मौजूद थे।
राज्यपाल के. एन. त्रिपाठी की अनुपस्थिति में कुलपति ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को यह सम्मान शोषण व असमानता से मुक्त लोकतांत्रिक समाज बनाने, महिलाओं को सशक्त करने, गरीबी दूर करने और सामाजिक व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है क्योंकि ये सभी कवि काजी नजरुल इस्लाम के आदर्श थे।