लखनऊ, 26 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर शनिवार को विपक्ष ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मोदी पर हमला बोला। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने जहां मोदी सरकार को सफेद झूठ बोलने वाली सरकार करार दिया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुरी तरह विफल सरकार बताया।
राजधानी लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चार साल में हर स्तर पर फेल हुई है। गरीबों, मजदूरों, किसानों को इस सरकार में सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी मिली है, इसलिए ये सरकार ऐतिहासिक रूप से बुरी तरह विफल हुई है।
पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर मोदी सरकार को घेरते हुए मायावती ने कहा, “भाजपा सरकार जनता से सफेद झूठ बोलती है और धोखा देती है। चार साल में भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है। इनकी उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है।”
उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने हर काम को ऐतिहासिक करार देते हैं और यही कारण है कि उनकी ही सरकार में ऐतिहासिक रूप से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। तेल की बढ़ी कीमतों से पूरे देशवासी परेशान हैं। मायावती ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इनकी कीमतें कम न की गईं, तो उनकी पार्टी देशव्यापी आंदोलन करेगी।
बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की गलत आर्थिक नीतियों, खासकर नोटबंदी और जीएसटी के कारण ही देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। रुपये की कीमत गिरने का आंकड़ा भी ऐतिहासिक है।
इधर, अखिलेश यादव ने भाजपा के चार साल पूरे होने पर भाजपा पर वार किया। मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फेल, पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुकाबले रुपया न्यूनतम।”
देश से नीरव मोदी और विजय माल्या के फरार होने पर भी तंज कसते हुए अखिलेश ने लिखा, “देश से घोटालेबाज फरार, विदेशों से दिखावे के करार। महंगाई पर जीएसटी की मार, दलित, गरीब, महिला पर वार, किसान, बेरोजगार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!”