मुंबई, 14 अक्टूबर – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को शिवसेना ने कहा है कि वह राज्य की जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छल के बारे में बताएगी। पार्टी के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा है, “वे (भाजपा) जानना चाहते हैं कि हमारा असली शत्रु कौन है? कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मरे हुए सांप की तरह हैं, जिनसे हमें कोई डर नहीं है। यह हमारे एक समय के मित्र का छल है, जिसे हम महाराष्ट्र की जनता के सामने बेनकाब करेंगे।”
भाजपा पर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा है कि चुनाव अभियान के दौरान भाजपा ने महाराष्ट्र की गुजराती आबादी को गुमराह करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गुजरातियों की निष्ठा स्वर्गीय बाल ठाकरे के आदर्शो के साथ है और वे शिवसेना का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
संपादकीय में कहा गया है, “भाजपा शिवसेना को हराने के मिशन में लगी हुई है। देश के प्रधानमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद और उनकी फौज यहां दिन-रात एक किए हुए हैं। हमने उन्हें पाकिस्तान को हराने के लिए देश की गद्दी पर बैठाया था और अब वे उसी पार्टी की मटियामेट करने में लगे हैं, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कड़ा रुख अख्तियार किया था।”