भोपाल :ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आज प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान ने 8, 9 एवं 10 अक्टूबर,2014 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की। श्री सुलेमान ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ 7 अक्टूबर अपरान्ह तक पूर्ण कर ली जाए।
श्री सुलेमान ने निर्देश दिये कि समिट में आने वाले सभी उद्योगपतियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जाये। समिट में उनके प्रवेश, बैठक की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में सभी सूचनाएँ उपलब्ध करवायी जाए। उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों को मेल द्वारा सूचित किया जाये कि किस द्वार से प्रवेश लेना है तथा बैठने की व्यवस्था किस प्रकार की गयी है।
श्री सुलेमान ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में आने के लिये आगुंतकों के लिये साइन बोर्ड लगाये जाये। शहर में भी स्थानीय प्रशासन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आने के लिये साइन बोर्ड लगवायें। श्री सुलेमान ने कन्वेंशन सेंटर का भी निरीक्षण किया और सेंटर में चल रहे कार्यों को देखा। सेंटर में बन रहे मीडिया लाऊंज का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएँ 7 अक्टूबर के पूर्व ही पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मीडिया के लिये लेपटॉप, डेस्क-टॉप, फोटो कॉपियर, स्केनर, हाई स्पीड ब्राड बेण्ड कनेक्शन उपलब्ध करवाने को कहा।
श्री सुलेमान ने बताया कि समिट में प्रत्येक दिन कार्यक्रम के बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्राण्ड हाल में प्रेस वार्ता की जायेगी। बैठक में ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा, कमिश्नर श्री संजय दुबे, पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, जनसम्पर्क संचालक श्री लाजपत आहूजा, माध्यम के कार्यपालक संचालक श्री सुरेश तिवारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।