गुड़गांव, 5 अक्टूबर – हरियाणा की महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राव दान सिंह को रविवार को चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान पशु के साथ क्रूरता बरतने के लिए नोटिस थमाया है। नोटिस में कहा गया है, “अपने चुनाव प्रचार के दौरान आपने ऊंट की सवारी की थी। इसलिए आपको 24 घंटे के भीतर रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए आपको नोटिस जारी किया जाता है।”
आयोग ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि अति उत्साह में वे पशुओं के साथ क्रूरता निरोधक कानूनी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करें।
प्रत्याशी को यह नोटिस पशु अधिकार कार्यकर्ताओं नरेश कादियान और सुकन्या कादियान की शिकायत पर थमाया गया है।
राव दान सिंह हरियाणा के निवर्तमान मुख्य संसदीय सचिव भी हैं।