वाशिंगटन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि यमन को मानवीय संकट से निपटने के लिए अमेरिका उसे लगभग 8.7 करोड़ डॉलर की सहायता देगा।
वाशिंगटन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि यमन को मानवीय संकट से निपटने के लिए अमेरिका उसे लगभग 8.7 करोड़ डॉलर की सहायता देगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस सहायता का उपयोग भोजन, पीने के पानी और कुपोषित बच्चों के लिए इलाज के लिए किया जाएगा।
एक बयान के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने यह घोषणा स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आयोजित यमन उच्च स्तरीय समझौता सम्मेलन में की।
सऊदी अरब मार्च 2015 से यमन में ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों से लड़ने वाली गठबंधन सेना का नेतृत्व कर रहा है।
हौती ने 2014 के बाद राजधानी सना सहित यमन के उत्तर के अधिकांश क्षेत्र को नियंत्रित कर लिया है।