नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायली इलेक्ट्रॉनिक कलाकार हॉड मोशनोवका कहना है कि वह एक संगीत महोत्सव पर काम कर रहे हैं, जिसकी तेल अवीव (इजरायल), भारतीय शहरों- जैसे दिल्ली या मुंबई में अगले साल आयोजित होने की संभावना है।
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायली इलेक्ट्रॉनिक कलाकार हॉड मोशनोवका कहना है कि वह एक संगीत महोत्सव पर काम कर रहे हैं, जिसकी तेल अवीव (इजरायल), भारतीय शहरों- जैसे दिल्ली या मुंबई में अगले साल आयोजित होने की संभावना है।
हॉड को बिमेट के नाम से भी जाना जाता है।
इस साल की शुरुआत में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे के दौरान उन्होंने कहा, “भारत और इजरायल के बीच व्यावसायिक साझेदारी अद्भुत काम कर रही है।”
भारत और इजरायल के संगीत कलाकारों की साझेदारी के बारे पूछे जाने पर बीमेट ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में बताया, “मैं वास्तव में इस तरह का एक महोत्सव करना चाहता हूं, जो जो खास जगहों जैसे तेल अवीव या दिल्ली या मुंबई में होगा। मैं इस पर काम कर रहा हूं। महोत्सव में इजरायल, बॉलीवुड और भारत के अंडरग्राउंड संगीत के कलाकार नजर आएंगे।”
उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों में समय लगता है। वह अगली गर्मियों तक ऐसा होने की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल वह अपने अगले अल्बम पर काम कर रहे हैं। वह भारत में उतना काम और सहयोग करना चाहते हैं, जितना वह कर सकते हैं।
बीमेट यूरोप, अमेरिका और एशिया में प्रस्तुति दे चुके हैं। उन्होंने कहा, “मेरा संगीत महोत्सव दक्षिण भारतीय संगीत और हिप-हॉप संगीत पर ध्यान केंद्रित करेगा।”
बीमेट देश में ‘अगले बड़े रैपर’ की तलाश में भी हैं।
उन्होंने कहा, “लड़का हो या लड़की इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं रैपर्स का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं वास्तव में (भारतीय-अमेरिकी गीतकार-रैपर) राजा कुमारी के साथ काम करना चाहता हूं।”
नाम बताए बिना उन्होंने कहा कि वह एक बॉलीवुड कलाकार के साथ काम कर रहे हैं।
बिमेट ने कहा कि यह एक रोमांटिक गीत नहीं होगा। यह एक बड़े उत्सव का गीत होगा। यह देशभर के लोगों से जुड़ाव स्थापित करेगा।