भोपाल , 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी भगवत शरण माथुर ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति को भाजपा से अटल, आडवाणी जैसे नेताओं ने जोड़ने का सिलसिला शुरू किया था।
माथुर ने भाजपा के प्रदेश दफ्तर में मंगलवार को अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब भाजपा से जाति एवं जनजाति वर्ग जुड़ा नहीं था। अटल, आडवाणी जैसे नेताओं ने इस वर्ग में आत्मविश्वास पैदा किया और लोग जुड़ते चले। आज बड़ी संख्या में यह वर्ग भाजपा के साथ खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा संगठन एवं सरकारों ने जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए लगातार काम किया और उसी काम के आधार पर इस वर्ग ने भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया। इस वर्ग के विश्वास के आधार पर हम आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखें जिससे हमें सफलता मिलेगी।”
प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने अजा एक्ट के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है। भाजपा की सरकार लगातार गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए काम कर रही है, जिससे कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है, इसलिए विपक्ष लगातार षड्यंत्र रचकर भ्रांतियां फैलाकर वोट कबाड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हमें सोच-समझकर और सतर्क होकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करना है और विरोधियों के षड्यंत्र को विफल करना है।