नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने संजीव नौटियाल को नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है। उन्होंने अरिजित बसु की जगह ली है, जिन्हें भारतीय स्टेट बैंक समूह में एक प्रमुख भूमिका दी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आर्ट्स में ग्रेजुएट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर नौटियाल ने भारतीय स्टेट बैंक में 1985 में बैंक के लखनऊ सर्किल में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अपने 32 साल के लम्बे करियर में नौटियाल ने क्रेडिट, ह्यूमन रिसोर्सेस और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वह बहरीन की वाणिज्यिक शाखा के प्रमुख रहे और बैंक के बहरीन से संचालित मध्य पूर्व परिचालन के क्षेत्रीय प्रमुख भी रहे। यह नया पद संभालने से पहले वह बैंक के अहमदाबाद स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल के मुख्य महा प्रबंधक थे।
नौटियाल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट (सी.ए.आई.आई.बी) हैं।
नौटियाल ने कहा, “एसबीआई लाइफ करोड़ों भारतीय परिवारों को बीमा उत्पाद मुहैया कराकर रिस्क कवर की उनकी जरूरतें पूरी करती रहेगी। एसबीआई लाइफ लगातार और पूरी शिद्दत से उस विश्वास को मजबूत करेगी, जो इसकी अभिभावक एसबीआई ने करोड़ों भारतीयों के साथ मिलकर रचा और बनाए रखा है।”