नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में अनुसंधान एवं विकास आधारित फसल संरक्षण उत्पादों के विनिर्माण और विपणन कार्य जुड़ी कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने सिन्जेंटा इंडिया के विशिष्ट बीज उपक्रम का अधिग्रहण करते हुए अपने बीज पोर्टफोलियो को मजबूत कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने सिन्जेंटा से भारतीय अनाज ज्वार, फोडर सॉर्गम (एसएसजी) और बाजरा बीज व्यवसाय, उनके जर्मप्लाम्स, पौधे की विविधता के संरक्षण अनुप्रयोग एवं पंजीकरण तथा बाजार प्राधिकार सहित का अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहित बीज ब्रांड में महालक्ष्मी (ज्वार), अथीवा (बाजरा) तथा एसएक्स-17 (एसएसजी) शामिल हैं। सिन्जेंटा के इस अधिग्रहण से भारत में ज्वार, बाजरा और पशुचारे के बीज के व्यापार में क्रिस्टल के प्रवेश को बढ़ावा मिलेगा।
क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने कहा, “हम प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और विनिर्माण को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सिन्जेंटा से बीजों के अधिग्रहण के साथ, हम अपने बीज पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाने में सक्षम होंगे।”
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान, क्रिस्टल ने बेल्जियम के केमिकल फर्म सॉल्वे एसए की भारतीय इकाई साइटेक इंडिया स्पेशिलिटी केमिकल्स एंड मटेरियल्स के एक विशेष रसायन संयंत्र का अधिग्रहण किया था।