लखनऊ, 26 सितंबर (- केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यहां शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता उपचुनाव में मिली जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उनका यह भ्रम भी टूट जाएगा। वाजपेयी ने कहा कि सपा के नेता उपचुनाव में 11 में से 8 सीटों पर मिली जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। अब तो वे यह भी कहने लगे हैं, “प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी का कोई संकट ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनका यह मुगालता अगले चुनाव में टूट जाएगा, क्योंकि जनता प्रतिदिन अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
वाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर सपा नेता राम गोपाल यादव की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। देश का स्वाभिमान और आत्मविश्वास मोदी सरकार के निर्णयों के कारण बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सपा नेता का बयान कि “मोदी को अमेरिका ने बुलाया नहीं, वो तो खुद जा रहे हैं” बिल्कुल गैरजिम्मेदाराना और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के अनुसार, देशहित के प्रतिकूल है।