श्रीनगर, 5 मार्च (आईएएनएस)। प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया।
सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व में ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने रविवार को शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान तीन नागरिकों और एक आतंकवादी की मौत के विरोध में घाटी में प्रदर्शनों का आह्वान किया है।
सेना के मुताबिक, सेना के एक मोबाइल व्हिकल चेकपोस्ट (एमवीसीपी) पर गोलीबारी किए जाने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में तीन ओवरग्राउंडवर्कर्स और आतंकवादी मारा गया।
सोमवार सुबह मुठभेड़ स्थल से लगभग 250 मीटर दूर एक और शख्स का शव मिला, जिसकी पहचान गौहर अहमद लोन (24) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, “कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के मैसूमा और क्रालखड पुलिस थानों के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।”
राज्य लोक सेवा आयोग ने सोमवार को होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट और रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
श्रीनगर में दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन के साधन भी बंद हैं।