लॉस एंजेलिस, 5 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी मूल के अभिनेता-हास्य कलाकार कुमैल नानजियानी और उनकी पत्नी एमिली वी. गोर्डन फिल्म ‘द बिग सिक’ के लिए मूल पटकथा का ऑस्कर अवार्ड जीतने से चूक गए।
ऑस्कर के लिए दंपति पहली बार नामांकित हुए थे। फिल्म में भारतीय अनुपम खेर ने भी काम किया है।
जॉर्डन पेले की फिल्म ‘गेट आउट’ ने इस वर्ग में नामांकित अन्य फिल्मों ‘लेडी बर्ड’, ‘द शेप ऑफ वाटर’ और ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ को मात देते हुए मूल पटकथा का पुरस्कार अपने नाम किया।
‘द बिग सिक’ नानजियानी और एमिली के बीच वास्तविक जीवन के रोमांस पर आधारित है।
जब इस साल की शुरुआत में ऑस्कर नामांकनों की घोषणा की गई थी तो नानजियानी ने ट्वीच किया था, “वाह, एमिली (गोर्डन) और मैं 2006 में तब मिले थे, जब एक कॉमेडी शो के दौरान डिनर में उन्होंने ढेर सारे सवाल पूछकर मुझे परेशान कर डाला था। हमने इस बारे में एक फिल्म लिखी और 12 साल बाद हम ऑस्कर के लिए नामित हुए। मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।”
नानजियानी ने अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों और ‘ड्रीमस’ के समर्थन में भी बात की और उनके प्रति समर्थन जताया।
90वें एकेडमी अवार्ड्स यहां डॉल्बी थिएटर में हो रहे हैं।