मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी रविवार की शाम भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ओर से आयोजित ‘फिक्की फ्रेम्स 2018’ का उद्घाटन करेंगी। मीडिया व मनोरंजन का महोत्सव ‘फिक्की फ्रेम्स’ के इस 19वें संस्करण में पहली बार कंटेंट मार्केट पेश किया जाएगा, जिसमें नई भारतीय फिल्मों के 70 से अधिक खरीदार होंगे।
कंटेंट मार्केट को पहली बार इस महोत्सव में पेश करने का उद्देश्य कंटेंट के कारोबार को सुगम बनाना है। इसमें 102 डिस्ट्रीब्यूशन, एडको फिल्म्स, शोरलिन एंटरटेंमेंट, स्प्यूल, टॉप एंटरटेंमेंट, ऑरोरा ग्लाबल मीडिया कैपिटल, फ्रंट रो एंटरटेंमेंट जैसे प्रमुख कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है।
महोत्सव के कार्यक्रमों को पेश करने के लिए एक विशेष प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है।
फिक्की की सहायक महासचिव लीना जैसानी ने कहा, “यह आयोजन मीडिया और मनोरंजन उद्योग के पेशेवरों की सहायता व सलाह से हो रहा है। इस बाजार की कमी थी और शुरुआत के साथ हम कंटेंट के लिए आगे ज्यादा से ज्यादा व्यावसायिक सुगमता प्रदान कर इस खालीपन को भरने की उम्मीद करते हैं।”
समारोह के उद्घाटन के बाद सीईओ का एक राउंड टेबल सम्मलेन होगा जिसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस संबोधित करेंगे।
अगले दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘डिजिटल युग में नारी सशक्तीकरण’ विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें महिला आंदोलनों का उत्थान और भविष्य में यह समुदाय महिला नेतृत्व के विकास में अधिक से अधिक सहयोग कैसे दे सकता है, जैसे अहम मसले होंगे।
इस महोत्सव का समापन सात मार्च को होगा। समारोह में मनोरंजन जगत की मशहूर शख्सियत करण जौहर, एकता कपूर, शबाना आजमी, सिद्धार्थ राय कपूर और नंदिता दास शिरकत करेंगे।