पेरिस, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाड़ी नेमार जूनियर पैर में फ्रैक्चर होने के कारण रियल मेड्रिड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपनी टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।
पीएसजी का सामना मार्च के पहले सप्ताह में चैम्पियंस लीग अंतिम-16 के दूसरे दौर में रियल क्लब से होगा।
पीएसजी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि ब्राजील के खिलाड़ी नेमार के स्कैन से यह सामने आया है कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
नेमार को रविवार को मार्सिले के खिलाफ खेले गए लीग-1 मैच में पैर में चोट लगी थी।
चैम्पियंस लीग अंतिम-16 के पहले दौर में रियल ने पीएसजी को 3-1 से मात दी थी।
उल्लेखनीय है कि नेमार पिछले साल पीएसजी में शामिल होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें 26.3 करोड़ डॉलर में बार्सिलोना से पीएसजी में शामिल किया गया। अब तक खेले गए मैचों में उन्होंने पीएसजी के लिए 29 गोल किए हैं।