मुंबई, 17 फरवरी (आईएएनएस)। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में यहां की एक अदालत ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को शनिवार को तीन मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने इस संबंध में बैंक के एक सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, एकल खिड़की संचालक मनोज खरात, और नीरव मोदी की कंपनियों के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हेमंत भट को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में पीएनबी के सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजर और संचालक समेत तीन निजी कंपनियों के 10 निदेशकों कृष्णन संगमेश्वरन, नाजुरा यशजनय, गोपाल दास भाटिया, अनियथ शिवरमन, धनेश व्रजलाल सेठ, ज्योति भारत वोरा, अनिल उमेश हल्दीपुर, चंद्रकांत कानू करकरे, पंखुड़ी अभिजीत वारंगे और मिहिर भास्कर जोशी के नाम शामिल किए थे।
इस मामले के प्रकाश में आने से पहले ही हीरा कारोबारी नीरव मोदी और अन्य आरोपी जनवरी की शुरुआत में ही देश छोड़ भाग चुके हैं।