मुंबई, 17 फरवरी (आईएएनएस)। मैनचेस्टर युनाइटेड के महान खिलाड़ी नेमान्या विडिच यहां 22 और 23 फरवरी को होने वाले फुटबाल मूवमेंट के तीसरे संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के प्रबंध निदेशक रिचर्ड मास्टर्स, भारत और दक्षिण एशिया में ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग के महानिदेशक, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
विडिच ने कहा, “यह भारत में फुटबाल के लिए रोमांचक समय है। एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी के रूप में मैंने केवल ईपीएल के लिए जुनून ही नहीं देखा बल्कि यह भी देखा की कैसे फुटबाल सकारात्मक रूप से विश्व के विभिन्न समुदायों पर प्रभाव डालता है।”
विडिच ने आगे कहा, “मैं अपने प्रीमियर लीग के अनुभवों को अगले सप्ताह फुटबॉल मूवमेंट सम्मेलन में लाने के लिए उत्सुक हूं।”
प्रीमियर लीग (ईपीएल) के प्रबंध निदेशक रिचर्ड मास्टर्स ने कहा, “आईएसएल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता, हाल ही में समाप्त हुए अंडर-17 फीफा विश्व कप की सफलता और लाखों भावुक प्रीमियर लीग प्रशंसक भारत की फुटबॉल में बढ़ती रुचि को दर्शाते हैं।”