नई दिल्ली, 16 सितंबर – भारतीय मनोरंजन और मीडिया बाजार 2018 तक बढ़कर 2,27,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा। 2013 से 2018 के बीच इसका प्रति वर्ष 15 फीसदी की दर से विस्तार होगा। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। यह रिपोर्ट ‘भारत मनोरंजन एवं मीडिया परिदृश्य 2014’ भारतीय उद्योग परिसंघ और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स ने मिलकर तैयार की है।
मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस बाजार का आकर 2013 में 1,12,044 करोड़ रुपये का था और साल-दर-साल आधार पर यह 19 फीसदी बढ़ा था।
इस दौरान टेलीविजन उद्योग में 15 फीसदी विस्तार हुआ।
इस बीच इंटरनेट सुविधा का 47 फीसदी और इंटरनेट विज्ञापन का 26 फीसदी विस्तार हुआ।
परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “स्पष्ट है कि भविष्य इंटरनेट मीडिया का है, क्योंकि इंटरनेट खंड का सबसे अधिक तेजी से विस्तार हो रहा है।”
2013 में फिल्म बाजार का आकार 12,600 करोड़ रुपये का था और इसके प्रतिवर्ष 12 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान रिपोर्ट में दिया गया है।