विंध्याचल-मिर्जापुर, – जनपद की विश्व प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में अब शस्त्रों के साथ प्रवेश निषेध होगा। कोई भी व्यक्ति मंदिर परिसर में शस्त्र लेकर नहीं जाएगा। पूरे मंदिर परिसर को सोलर लाइट से जगमगाया जाएगा और मंदिर में मूर्ति के चरण स्पर्श पर रोक रहेगी। (21:36)
शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी को लेकर हाल ही में हुई विंध्य विकास परिषद की बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने साफ कर दिया कि मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर नहीं जाएगा। हर किसी को इस नियम को कड़ाई से पालन करना होगा। यदि वीआईपी के साथ भी शस्त्रधारी आते हैं उन्हें इन नियमों से अगवत कराकर रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार गंगाघाट पर फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों का कड़ाई से पालन कराएं।
नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए डीएम ने अष्टभुजा व काली देवी मंदिर के समीप सड़क व सीढ़ियों पर किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश भी दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में स्टील की रेलिंग लगाने और मंदिर की वायरिंग बदलने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा कोई भी पंडा बिना यूनिफार्म और बगैर पहचानपत्र के दर्शन-पूजन नहीं करा सकेंगे। वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी देवी की मूर्ति के चरण का स्पर्श करना (विशेष परिस्थितियों को छोड़कर) प्रतिबंधित रहेगा।