स्टॉकहोम, 15 सितम्बर- स्वीडन के प्रधानमंत्री फ्रेडरिक रेनफेल्ड ने 2014 के संसदीय चुनाव में अपनी सेंटर-राइट गठबंधन सरकार के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा देने की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रेनफेल्ड ने रविवार रात चुनाव में मोडरेट पार्टी का निराशाजन प्रदर्शन देखने के बाद पार्टी को संबोधित करते हुए इस्तीफा देने की घोषणा की।
रेनफेल्ड ने कहा, “चुनाव संपन्न हो गए हैं ओर स्वीडन की जनता ने अपना फैसला दे दिया है।”
उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा दे रहे हैं और प्रधानमंत्री पद के दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। साथ ही मोडरेड पार्टी के नेता के पद से भी वह इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं कल अपनी तरफ से नोटिस सौंप दूंगा। गुजरे सालों के दौरान गठबंधन का साथ काफी अच्छा रहा।”
इस बीच, सोशल डेमोक्रेट नेता स्टीफन लोफवेन विपक्षी ‘रेड-ग्रीन’ गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने रेनफेल्ड के नेतृत्व वाली सरकार को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।
स्वीडन के 2014 संसदीय चुनाव में विपक्षी ‘रेड-ग्रीन’ गठबंधन को 43.5 फीसदी मत मिले, जबकि सेंटर-राइट गठबंधन की सरकार को 39.5 फीसदी वोट पड़े।