(खुसुर-फुसुर)- कल भाजपा किसा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में हीरो रहे शुजालपुर से आये दयाराम धाकड़ जिन्होंने जैविक खेती और जल -संरक्षण में समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है लेकिन अधिकांश नेता उनके प्रति अनमने रहे.
कार्यसमिति में आये सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं थी इसे लेकर अफरातफरी और असंतोष सदस्यों में रहा.दरअसल यह व्यवस्था भाजपा मुख्यालय में स्थित रसोईघर के कर्मचारियों को दे दी गयी जो रोज के कार्यों में व्यस्त रहते हैं अब रोज के भोजन के अलावा 400 व्यक्तियों का भोजन उनकी और जिम्मेदारी बन गया यहीं से अव्यवस्था शुरू हो गयी.अभी तक की कार्यसमितियों में सदस्यों के भोज की व्यवस्था अन्य एजेंसी को दी जाती थी लेकिन किसान मोर्चा अध्यक्ष की लापरवाही से आये सदस्य परेशान रहे.