काबुल, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत के चरदारी जिले में सेना की मदद से पुलिस की इकाइयों ने एक महीने तक चली कार्रवाई में आतंकवादियों का सफाया कर दिया है। प्रांत के पुलिस प्रमुख गुलाम मुस्तफा मोहसिनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मोहसिनी ने संवाददाताओं से कहा, “एक महीने तक चली आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के दौरान सेना ने 211 आतंकवादियों को मार गिराया। चरदारा से आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है।”
उल्लेखनीय है कि चरदारा और इसके पड़ोसी जिलों इमाम साहिब, दस्त-ए-आर्की और खानाबाद में सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच एक महीने तक लड़ाई चली। इसके कारण सैकड़ों परिवारों को यह इलाका खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कहा कि विस्थापित लोग बिना किसी चिंता के अब अपने घरों को लौट सकते हैं।
उन्होंने हालांकि कार्रवाई के दौरान घायल हुए सुरक्षा बलों के बारे में किसी टिप्पणी से परहेज किया। पुलिस ने चारदारा जिले में कार्रवाई खत्म होने की घोषणा कर दी है।
इसी बीच, एक दिन पहले कुंदुज में सेना के एक कमांडर जनरल जन अल्लाह सैफी ने चरदारा जिले में संवाददाताओं से कहा कि एक महीने तक चले संघर्ष के दौरान सुरक्षाबल के 24 जवान मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि दश्त-ए-आर्की और इमाम साहिब के अधिकांश हिस्सों से आतंकवादियों का सफाया हो गया है।
बीते दो वर्षो से अधिक समय से कुंदुज पर तालिबानी आतंकवादियों का प्रभाव रहा है।