बीजिंग, 7 सितम्बर – चीन की राजधानी बीजिंग में सरकार ने बीते 21 फरवरी को परिवार नियोजन नीति को में छूट देते हुए करीब 20,000 दंपत्तियों को दूसरे बच्चे की अनुमति दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग म्युनिसिपल कमिशन ऑफ हेल्थ एंड फैमिली प्लानिंग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे बच्चे की चाहत रखने वाले 21,249 दंपत्तियों में से 19,363 दंपत्तियों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
साल 2013 के अंत में चीन ने अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा नीति में ढील दी, जिसे जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से लागू किया गया था।
चीन में एक बच्चा नीति के कारण कई दंपत्ति गर्भपात का सहारा लेते थे, क्योंकि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता लड़की के बजाय लड़के का माता-पिता होना थी।
इस वजह से 2010 में चीन का लैंगिक अनुपात 100 महिलाएं प्रति 118 पुरुष हो गया था।