बुलंदशहर, । उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर से जम्मू तक चलने वाली नई ट्रेन जम्मूतवी एक्सप्रेस शनिवार से चलेगी। यह ट्रेन बुलंदशहर, खुर्जा और हापुड़ जंक्शन पर भी रुकेगी। बुलंदशहर से सीधे जम्मूतवी के लिए कोई ट्रेन नहीं होने से लोगों को अभी तक खुर्जा, हापुड़, गाजियाबाद और दिल्ली तक की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब बुलंदशहर से ही सीधे ट्रेन मिलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी।
कानपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (14155) सप्ताह में हर मंगलवार और शनिवार को बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर रात 11:05 बजे पहुंचेगी और 11:10 बजे जम्मूतवी के लिए रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार जम्मू से कानपुर के लिए आने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (14156) का स्टॉपेज बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर हर बुधवार और सोमवार सुबह 6:45 बजे निर्धारित किया गया है।
बुलंदशहर स्टेशन पर ट्रेन 10 मिनट ठहरेगी और 6:55 बजे कानपुर के लिए रवाना हो जाएगी। जम्मूतवी में एसी-3, एसी-2 टियर के साथ-साथ एक स्लीपर और सात सामान्य कोच होंगे।
अब तक कानपुर और जम्मू जाने के लिए बुलंदशहर के लोगों को खुर्जा, हापुड़, गाजियाबाद और दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब स्टॉपेज बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।