गुवाहाटी, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत ने मंगलवार को नेपाल को 3-0 से हराकर पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का टीम खिताब अपने नाम कर लिया।
तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में भारत के लिए आर्यमान टंडन ने एकल वर्ग में पहला मुकाबला जीता। टंडन ने नेपाल के दीपेश धामी को 21-9, 21-15 से हराया।
इसके बाद स्थानीय स्टार अश्मिता चालीहा ने महिला एकल में रासिला महाराजन को 21-9, 21-6 से हराकर भारत को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।
लड़कों के युगल मुकाबले में अर्निताप दासगुप्ता और कृष्ण प्रसाद जी. ने दिपेश और नबीन श्रेष्ठ को 21-4, 21-11 से हराते हुए भारत की जीत पक्की कर दी।
अब इस टूर्नामेंट में बुधवार से व्यक्तिगत मुकाबले खेले जाएंगे।