भुवनेश्वर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। जोसेप रोमेउ की ओर से 59वें मिनट में किए गए गोल के दम पर स्पेन ने उलटफेर करते हुए हीरो हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स (एचडब्ल्यूएल) में मंगलवार को खेले गए मैच में अर्जेटीना को 2-1 से मात दी।
स्पेन ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए अपने तीसरे मैच में मिली जीत के साथ पूल-ए में दूसरा स्थान हासिल किया है।
विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अर्जेटीना ने इस मैच की शुरुआत अच्छी की थी। 21वें मिनट में माटियास पारेदेस की ओर से दागे गए फील्ड गोल के साथ टीम ने खाता खोला।
इसके बाद, नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन ने अपना डिफेंस मजबूत किया और अर्जेटीना को गोल का मौका नहीं दिया। चौथे क्वार्टर में स्पेन की आक्रामक पंक्ति के प्रयासों ने परिणाम देने शुरू किए।
पाउ क्वेमाडा की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले अवसर में मिली सफलता के साथ ही स्पेन ने अर्जेटीना के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
जोसेप ने अच्छा मौका पाते हुए 59वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले अवसर को गोल में तब्दील कर जीत स्पेन के खाते में डाल दी।
इस हार के साथ अर्जेटीना पूल-ए में एक अंक के साथ सबसे नीचे चौथे स्थान पर बरकरार है।