अहमदाबाद , 22 नवंबर (आईएएनएस)। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने कांग्रेस द्वारा पाटीदार समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत नौकरियों में आरक्षण देने के फार्मूले को औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है।
अहमदाबाद , 22 नवंबर (आईएएनएस)। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने कांग्रेस द्वारा पाटीदार समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत नौकरियों में आरक्षण देने के फार्मूले को औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है।
पटेल ने मीडिया से कहा, “कांग्रेस ने हमारे आरक्षण की मांग को एक फार्मूले के साथ स्वीकार कर लिया है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के मौजूदा 49 फीसदी आरक्षण में बगैर छेड़छाड़ के संवैधानिक तौर पर पटेल समुदाय को ओबीसी के समकक्ष फायदे दिए जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “हम आपको बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने जो हमे फार्मूला दिया है, उसे हम स्वीकार कर रहे हैं।”