Friday , 11 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » एनसीआर में प्रदूषण घटाएं अधिकारी : गडकरी

एनसीआर में प्रदूषण घटाएं अधिकारी : गडकरी

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) व आसपास की राजमार्ग परियोजनाओं पर कार्य कर रहे परियोजना निदेशकों, ठेकेदारों और फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्माण स्थल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकी ने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से निर्माण स्थल की जांच करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रदूषण नियंत्रण के सभी उपायों का सख्ती से पालन हो।

गडकरी ने कहा, “इस प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी तरह से शोध करने की आवश्यकता है। इस वर्ष पटाखे चलाने पर प्रतिबंध और पराली जलाने पर रोक के बावजूद स्मॉग फैला है।”

मंत्री ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ऐसे शोध के लिए हर संभव सहायता करेगा।

एनसीआर में प्रदूषण घटाएं अधिकारी : गडकरी Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) व आसपास की राजमार्ग नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) व आसपास की राजमार्ग Rating:
scroll to top