Friday , 11 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नगालैंड में अधूरी सड़क परियोजना के लिए फिर से नविदाएं

नगालैंड में अधूरी सड़क परियोजना के लिए फिर से नविदाएं

नई दिल्ली/कोहिमा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। नगालैंड में 329 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद अधूरी रह गई परियोजना के लिए अगले महीने दोबारा निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, जिसकी लागत तीन गुनी यानी 3,000 करोड़ रुपये होगी। यह जानकारी परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

नई दिल्ली/कोहिमा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। नगालैंड में 329 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद अधूरी रह गई परियोजना के लिए अगले महीने दोबारा निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, जिसकी लागत तीन गुनी यानी 3,000 करोड़ रुपये होगी। यह जानकारी परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

सड़क निर्माण की यह परियोजना केंद्र सराकर की ओर से चालित पूर्वोत्तर में त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम यानी एसएआरडीपी-एनई का हिस्सा है, जो 1,130.66 करोड़ की लागत से 2010 में शुरू हुई थी।

लेकिन निजी कंपनी गायत्री कंस्ट्रक्शन्स, जिसे इस काम को पूरा करने ठेका मिला था, उसने कथित तौर पर अनुमानित लागत की छह गुनी रकम महज मिट्टी भरवाने में खर्च कर दी। इस तरह उसका मूल बजट लगभग समाप्त हो गया। जो ठेकेदार और अधिकारियों के बीच विवाद की वजह बन गई और ठेकेदार ने परियोजना को अधर में ही छोड़ दिया।

मामला अदालत पहुंचा और वर्षो तक विभिन्न अदालतों में सुनवाई के अधीन रहा। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को इस परियोजना के लिए दोबारा निंविदाएं मंगवाने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने मंत्रालय समेत नगालैंड सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि परियोजना 42 महीने के भीतर पूरी होनी चाहिए।

दोबारा निविदाएं मंगवाने की प्रक्रिया के तहत नगालैंड सरकार और केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद नए तरीके से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) समेत सभी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें नया डीपीआर मिल चुका है और हम दिसंबर-2017 या जनवरी-2018 में निविदाएं जारी कर सकते हैं। ”

अधिकारी ने बताया कि निविदा प्रक्रिया में, काम अधूरा छोड़ने वाली कंपनी गायत्री कंस्ट्रक्सन्स भी भाग ले सकती है।

नगालैंड में अधूरी सड़क परियोजना के लिए फिर से नविदाएं Reviewed by on . नई दिल्ली/कोहिमा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। नगालैंड में 329 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद अधूरी रह गई परियोजना के लिए अगले महीने दोबारा न नई दिल्ली/कोहिमा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। नगालैंड में 329 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद अधूरी रह गई परियोजना के लिए अगले महीने दोबारा न Rating:
scroll to top