लंदन, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लंदन में वाहनों (कैब) पर पाकिस्तान विरोधी नारे नजर आने पर इस्लामाबाद द्वारा ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब किए जाने के बाद ब्रिटिश राजधानी (लंदन) के परिवहन अधिकारियों ने आक्षेप वाले विज्ञापनों को फौरन हटाए जाने के आदेश दिए हैं।
लंदन, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लंदन में वाहनों (कैब) पर पाकिस्तान विरोधी नारे नजर आने पर इस्लामाबाद द्वारा ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब किए जाने के बाद ब्रिटिश राजधानी (लंदन) के परिवहन अधिकारियों ने आक्षेप वाले विज्ञापनों को फौरन हटाए जाने के आदेश दिए हैं।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, परिवहन कंपनी ने दुर्भावनापूर्ण अभियान के अपराधियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले की जांच शुरू करने की पुष्टि की है।
पाकिस्तानी सोशल मीडिया के यूजर्स द्वारा लंदन में कुछ कैब पर पाकिस्तान विरोधी नारे लिखा देखे जाने के बाद यह मामला आगे बढ़ा।
विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, “विदेश सचिव तहमिना जांजुआ ने विवादित नारों को लेकर पाकिस्तान की गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रयू को तलब किया।”
इससे पहले सितंबर में इस्लामाबाद ने स्विट्जरलैंजड में एक समूह द्वारा सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान विरोधी पोस्टर दिखाने पर स्विस राजदूत को तलब किया था।