कोलकाता, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभी तक अपराजित रहते हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड टीम के कोच स्टीव कूपर अपनी टीम को स्पेन के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार नहीं मानते हैं।
इंग्लैंड और स्पेन की टीमें शनिवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होंगी।
कूपर ने कहा कि वह यूईएफए यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार को पीछ छोड़ चुके हैं।
कूपर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अपने आप को जीत का प्रबल दावेदार नहीं मानते हैं। यह हमारी मानसिकता के मुताबिक नहीं है। हम विनम्र हैं और अपने विपक्षी का सम्मान करते हैं। हम हर विपक्षी को समान इज्जत देते हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर कोई हमें प्रबल दावेदार मानता है तो यह हमारी तारीफ है। लेकिन, हम इसमें बहने वाले नहीं हैं। हम आत्मसंतुष्ट नहीं होंगे। खासकर स्पेन के खिलाफ तो बिलकुल नहीं।”
स्पेन ने इसी साल मई में यूईएफए यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
कोच ने कहा कि वो हार अब अतीत की बात है। उन्होंने कहा, “हम अब आगे की तरफ देख रहे हैं, पीछे नहीं।”
अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कूपर ने कहा कि क्वार्टर फाइनल में अमेरिका और सेमीफाइनल में ब्राजील के खिलाफ जीत आसान नहीं थीं।
कोच ने कहा, “जीत आसान नहीं थीं। अमेरिका और ब्राजील दो मजबूत टीमें हैं। यह बड़ी उपलब्धियां थीं। ब्राजील के खिलाफ मैच हमारी कड़ी परीक्षा था।”
स्पेन को एक बेहतरीन टीम बताते हुए इंग्लैंड के कोच ने कहा कि उनकी टीम अपने विपक्षी की ताकत से वाकिफ है।
कूपर के मुताबिक, “पूरे टूर्नामेंट में वे शानदार खेले हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। हमें पता है कि उनकी ताकत क्या है।”
उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी कोलकाता में अपने समय का आनंद ले रहे हैं।
कूपर ने कहा, “विश्व कप में हमेशा दबाव होता है, लेकिन हम पर दबाव नहीं है क्योंकि हम हर एक पल का लुत्फ उठा रहे हैं।”