Saturday , 5 October 2024

Home » व्यापार » एचसीएल का मुनाफा 8.6 फीसदी बढ़ा

एचसीएल का मुनाफा 8.6 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। एचसीएल टेक्नॉलजीज ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान 2,188 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है, जो साल-दर-साल आधार पर 8.6 फीसदी तथा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी अधिक है।

एक साल पहले समान अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा 2,014 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी ने 2,171 करोड़ रुपये दर्ज किया था।

बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में वार्षिक आधार पर 7.9 फीसदी तथा तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी की बढोतरी हुई, जो 12,434 करोड़ रुपये रही।

एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 11,519 करोड़ रुपये था, जबकि पिछली तिमाही में यह 12,149 करोड़ रुपये रहा।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 12.6 फीसदी बढ़कर 33.9 करोड़ डॉलर रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 30.1 करोड़ डॉलर थी, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 33.7 करोड़ डॉलर थी।

एचसीएल का मुनाफा 8.6 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। एचसीएल टेक्नॉलजीज ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान 2,188 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है, जो साल नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। एचसीएल टेक्नॉलजीज ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान 2,188 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है, जो साल Rating:
scroll to top