नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर जासूसी का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। ये मामला सामने आने के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमले की मुद्रा में है। आज लोकसभा विपक्ष ने जासूसी का मुद्दा उठाया, जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि गडकरी के घर जासूसी की खबरें निराधार हैं। गडकरी खुद इस खबर का खंडन कर चुके हैं इस बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
जासूसी को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस ने गडकरी जासूसी मामले में संसद में नोटिस देकर प्रश्नकाल स्थगित कर बहस कराने की मांग की। वहीं राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस इस मामले की जेपीसी जांच की मांग कर रही है। वहीं सरकार का इस पर कहना है कि किसी ने कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इसलिए इस पर बहस का मतलब ही नहीं बनता है।
वहीं जेडीयू ने कहा है कि प्रश्नकाल स्थगित कर गडकरी जासूसी मामले पर बहस होनी चाहिए। नितिन गडकरी ने इन खबरों को मनगढ़ंत करार दिया था, लेकिन अब उनकी ही पार्टी के नेता इस मसले पर बंटे दिख रहे हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूरे मामले पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। विपक्षी दल तो इसको गंभीर मामला बताकर जांच की मांग दोहरा ही रहे हैं।