Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बस-ट्रक की टक्कर में 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » फीचर » बस-ट्रक की टक्कर में 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

बस-ट्रक की टक्कर में 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

9AP443490739251बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गए।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

हादसा मुफसिल थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर फारम के समीप हुआ। देवघर से जल चढ़ाकर लौटा कांवड़ियों का जत्था बस को खड़ा करके सड़क के किनारे सोया हुआ था तभी पीछे से आ रही एक बड़ी ट्रॉली ने किनारे खड़ी कावरियों के बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बस सोए हुए कांवड़ियों को रौंदते हुए सड़क के किनारे चली गई।

इस भीषण हादसे में 8 कांवड़िये की मौत घटनास्थल पर ही गई जबकि 13 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर है जिन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में दो कांवड़ियों ने दम तोड़ दिया।

देवघर से भगवान शिव को जल चढ़ाकर लौट रहे सभी कांवड़ियों रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन, अकोढ़ी गोला, तेतराढ़ और आसपास के क्षेत्रों के है। घटना के बाद पुलिस पर सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी कर रहे हैं।

देवघर में भगदड़, तीन दर्जन कांवड़िये घायल :

झारखंड के देवघर स्थित भगवान शिव के धाम में सावन के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की 10 किलोमीटर लंबी लाइन लगी। अपार भीड़ के चलते कई बार मची भगदड़ में करीब तीन दर्जन कांवड़िये घायल हो गए। मंदिर के आसपास व मुख्य मार्ग पर कई बार भीड़ बेकाबू हुई। सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की लेकिन असर नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने हवा में लाठियां भांजकर शांत कराया।

बाबा के धाम में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं व कांवडि़यो की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो सुबह होने तक करीब 10 किलोमीटर तक हो गई। इससे देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर जाम लग गया और भीड़ बेकाबू हो गई। यहां कई बार भगदड़ मची, जिसमें कांवड़ियों को चोट आई। बेकाबू जनसैलाब देख प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया। देवघर-जसीडीह मुख्य सड़क मार्ग पर चल रहे वाहनों का रूट बदलकर अन्य रास्ते से कर दिया गया। कतार से लौट रहे कांवडि़यों की भीड़ में भी भगदड़ मची, जिसमें कई घायल हो गए। घायल कांवड़ियो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार में भी बेकाबू हुए श्रद्धालु

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान उमड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई। इसमें एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु चोटिल हो गए। दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। बाद में पुलिस ने लाठियां पटककर शांत कराया।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_07_29/275226470/

बस-ट्रक की टक्कर में 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल Reviewed by on . बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गए। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गए। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को Rating:
scroll to top