मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विधवाओं की शादी के लिए मिलेगी दोगुनी राशि : राज्य सरकार का 1157 करोड़ का प्रथम अनुपूरक ध्वनिमत से पारित
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने समाज सुधार और सामाजिक परिवर्तन की दृष्टि से विधवा विवाह को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर हम 15 हजार रूपए के मान से राशि देते हैं। योजना में अब विधवा महिलाओं की शादी का भी प्रावधान किया जा रहा है और प्रत्येक विधवा महिला के विवाह पर दोगुनी राशि अर्थात तीस हजार रूपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
उन्होंने सदस्यों को बताया कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत शुल्क में राहत देने के लिए राज्य सरकार अपनी विद्युत वितरण कम्पनी को 230 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए यूनिटों का विस्तार किया जाएगा।