अनूप कुमार(अयोध्या से)
तेरस पर भोलेनाथ के अभिषेक को उमड़े शिवभक्त,मंदिरो मे उमड़ी कांवरियों की भारी भीड़
अयोध्या | मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी कही जाने वाली अयोध्या इन दिनो पूरी तरह शिवमय नज़र आ रही है सावन के पवित्र मास मे भगवान शिव की आराधना को भोलेनाथ के भक्त भीड़ की शक्ल मे रामनगरी अयोध्या पहुच रहे है बुधवार को तेरस होने के कारण रामनगरी मे विशेष उल्लास देखने को मिलेगा कंधे पर काँवड़ लिए बोलबम के नारो के साथ शिवभक्तों की भीड़ हजारो की संख्या मे रामनगरी मे पहुच चुकी है और बुधवार की सुबह म्रह्ममुहूर्त से ही माँ सरयू मे स्नान के साथ ही सरयू जल लेकर कांवरिए बोल बम का जयघोष करते हुए अयोध्या के प्रमुख शिवमंदिरो मे प्राचीन नागेशवरनाथ,क्षीरेशवरनाथ,कोटेश्वर महादेव सहित अन्य शिवमंदिरो मे बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे साथ ही कांवरियों की विशेष भीड़ हनुमान गढ़ी सहित अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरो मे भी देखी जा रही है साथ ही कांवरियों की बड़ी भीड़ अयोध्या से सरयू जल लेकर पड़ोसी जनपद बस्ती के भदेशवरनाथ मंदिर मे अभिषेक करने के भी जा रहे है सावन मास मे शिवमंदिरो मे शिवभक्तों की विशेष भीड़ जुटती है,कंधे पर काँवड़ लिए गेरुए वस्त्र मे रंगे बोलबम का जयघोष करते कांवरिए इन दिनो रामनगरी की हर गली हर चौराहे हर सड़क पर दिखाई दे रहे है | चाहे अयोध्या का सरयू तट हो या प्रसिध्ध हनुमान गढ़ी मंदिर या कनक भवन हर जगह सिर्फ कांवरिए ही नज़र आ रहे है |
सावन मे जहां एक ओर कांवरिए अयोध्या के सभी शिवमंदिरो मे जलाभिषेक और पूजन कर रहे है वही श्री राम जन्मभूमि,हनुमान गढ़ी,कनक भवन मंदिरो मे भी बड़ी संख्या शिवभक्त पूजन अर्चन करते नज़र आ रहे है | धार्मिक मान्यताओ के अनुसार कांवरिए अयोध्या से सरयू जल लेकर बस्ती के भदेशवरनाथ मंदिर मे जलाभिषेक के लिए जाते है जिसके चलते अयोध्या के नयाघाट क्षेत्र मे कांवरियों की भारी भीड़ जमा है,जहां एक ओर कांवरिए अयोध्या के मठ मंदिरो मे पूजन अर्चन कर रहे है वही राम की पैड़ी के विस्तृत क्षेत्र मे हजारो की संख्या मे कांवरियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है और कांवरियों की यह भीड़ आने वाले दिनो मे और बढ्ने ही वाली है |