अमरीका के पूर्व खुफिया अधिकारी, एडवर्ड स्नोडेन आजकल एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार कर रहे हैं जो पत्रकारों सहित कुछ अन्य व्यवसायों से जुड़े कर्मियों की अपने सूचना-स्रोतों को गुप्त रखने के काम में मदद करेगा।
यह जानकारी ख़ुद एडवर्ड स्नोडेन ने समाचारपत्र “गार्डियन” के मुख्य संपादक एलन रसब्रिजर को दी है। उन्होंने बताया है कि वह अपनी परियोजना के वित्तपोषण के लिए पूंजी-निवेशकों की तलाश में हैं।
एडवर्ड स्नोडेन ने कहा कि पत्रकारों को आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते समय बहुत सावधान रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के संबंध में समग्र ज्ञान एवं योग्यता बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि आजकल यह प्रौद्योगिकी एक “नई वास्तविकता” को जन्म दे रही है।